सगे चाचा और चचेरे भाईयों ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का किया प्रयास
सिटी पोस्ट लाइव एक्सक्लूसिव : शनिवार को सहरसा के बिहरा थाना के बिहरा गाँव के दास टोला, वार्ड नम्बर 8 निवासी हरेराम दास की नाबालिग बेटी जिसने इसबार मैट्रिक की परीक्षा पास की है, उसके साथ अपने सगे चाचा और उनके दो बेटे यानि उसके चचेरे भाई ने मिलकर ना केवल छेड़छाड़ की बल्कि उसकी अस्मत को भी चाक करने की कोशिश की। पीड़िता कुमारी की आयु 15 वर्ष है। उसने हमें पूरी घटना बताई। उसने कहा कि वह घर में अकेली थी की तभी घर में उसके चाचा सुभग दास और उनके दो बेटे अंजनी दास और संतोष दास जबरदस्ती उसके कमरे में घुस गए और उसके गुप्त अंगों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। वे तीनों उसके साथ गलत करना चाह रहे थे। उसके दोनों भाईयों ने उसकी बांह और शरीर के कई हिस्सों में दांत भी काट लिए। वे किसी तरह अपने कमरे के बाहर भागी और अपनी ईज्जत के साथ-साथ अपनी जान भी बचाई।पीड़िता के पिता हरेराम दास ने बताया कि उनको दो भाई हैं जिनसे उनका जमीनी विवाद है। इसी विवाद में आज एक भाई ने अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर हमारी बेटी की ईज्जत लूटनी चाही। हरेराम दास ने यह भी बताया कि वे बिहरा थाना गए लेकिन वहां की पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें थाना से भगा दिया। इस घटना के बाबत हमने सदर थाने को सूचना दे दी है। अब वहां से किसी बाबू-हाकिम को जब फुर्सत होगी,तब वे इस बच्ची का बयान लेंगे। मामला आखिर जो भी हो लेकिन इतना तो तय है कि बच्ची के साथ अन्याय हुआ है और रिश्ता एकबार फिर से शर्मसार हुआ है। पीड़िता को निश्चित रूप से न्याय मिलना चाहिए। धन के लोभ में रिश्ते की दीवार आखिर भड़भड़ा कर गिर ही गयी। आखिर क्या हो गया है इंसानियत को?
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट