JDU के Ex MLA ददन पहलवान के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, जमीन-संपत्ति सब अटैच

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बड़ी खबर सामने आ रही है। जेडीयू के पूर्व विधायक ददन पहलवान के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। मनी लॉन्ड्रिंग में उनकी जमीन, सात गाड़ियों और कई संपत्तियों को अटैच किया गया है।

जेडीयू के पूर्व विधायक पर बिहार और यूपी में 2004 में मामले दर्ज हुए थे। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिग और आय से अधिक संपत्ति के मामले में उन पर शिकंजा कसते हुए उनकी सभी अचल संपत्ति पर पहरा बिठा दिया था। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के तहत उनकी और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर दर्ज संपत्तियों की खरीद बिक्री और हस्तांतरण पर रोक लगा दी थी।

बक्सर डीएम अमन समीर को इस संबंध में ईडी के द्वारा लेटर भेजा गया था इसके बाद डीएम के निर्देश पर डुमरांव के सीओ और रजिस्ट्रार को सभी संपत्तियों की खरीद बिक्री अथवा स्वामित्व स्थानांतरण पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया था।

बता दें कि पूर्व विधायक ददन पहलवान  और उनके रिश्तेदारों की जिन संपत्तियों को यथा स्थिति बरकरार रखने को कहा गया था  उसमें उनके भाई मदन सिंह, ललन सिंह, चचेरे भाई उमेश सिंह, रमेश सिंह, ददन की पत्नी उषा देवी और बेटे करतार सिंह के नाम पर दर्ज संपत्तियों का पूरा डिटेल दिया गया था।

Share This Article