बिहार सरकार के दो भ्रष्ट अफसरों पर कसा ईडी का शिकंजा, जानिये क्या है मामला?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आय से अधिक संपत्ति मामले में पहले ही निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई के घेरे में आए जहानाबाद के पूर्व डीटीओ अजय कुमार ठाकुर के साथ मुजफ्फरपुर के पूर्व डीटीओ रजनीश लाल पर ईडी का शिकंजा भी कसने लगा है. प्रवर्तन निदेशालय ने भ्रष्टाचार के आरोप में बिहार सरकार के दो अधिकारियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. दोनों अफसरों पर पहले ही निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई की जा चुकी है. मुजफ्फरपुर के पूर्व डीटीओ रजनीश लाल के खिलाफ निगरानी विभाग ने आय से अधिक संपत्ति मामले में 2021 में 24 जून को छापेमारी की थी.

गौरतलब है कि पूर्व डीटीओ रजनीश लाल के पटना के कंकड़बाग इलाके में स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट में तलाशी के दौरान निगरानी विभाग की टीम को 51 लाख नकद और 60 लाख के जेवरात जब्त किये थे. साथ ही निगरानी विभाग ने रजनीश लाल के बैंक लॉकर से भी 20 लाख के जेवरात जप्त किए थे. इस मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की जांच प्रक्रिया फिलहाल जारी है.प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की कार्रवाई के बाद रजनीश लाल की मुश्किलें और भी बढ़ जाएंगी. पटना के अलावा जहानाबाद में डीटीओ के पद पर पदस्थापित अजय कुमार ठाकुर पर भी प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की है. अजय कुमार ठाकुर पर भी मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत ईसीआर दर्ज की गई है.

2021 में नवंबर में निगरानी विभाग ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी.अजय ठाकुर उस समय जहानाबाद के दिनों में डीटीओ के पद पर पदस्थापित थे. जहानाबाद के पहले अजय कुमार ठाकुर पटना के डीटीओ रहे थे.बताया जाता है कि पटना में अपनी पदस्थापना के दौरान उनके विभागीय कारनामे की खबरें बराबर सामने आती रही थी. निगरानी विभाग की छापेमारी में अजय कुमार ठाकुर के बैंक खातों से 90 लाख नगद के अलावा लाखो की बीमा पॉलिसी के कागजात जब्त किये गए. साथ ही अजय ठाकुर के कई भूखंड पटना और मुजफ्फरपुर के अलावा झारखंड के जमशेदपुर और रांची में भी मिले थे.

Share This Article