ईडी के निशाने पर तेजस्वी के करीबी, समस्तीपुर में अशोक यादव के खिलाफ कारवाई

City Post Live

डी के निशाने पर तेजस्वी के करीबी, समस्तीपुर में अशोक यादव के खिलाफ कारवाई

सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के करीबियों पर ईडी का शिकंजा कसने लगा है . मंगलवार को समस्तीपुर के कुख्यात ऊंची रसूख वाले नेता और आरजेडी के कई कद्दावर नेताओं के करीबी अशोक यादव पर ईडी का शिकंजा कसने लगा है. हाल में ही आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ भी अशोक यादव की तस्वीर सामने आई थी.

बिहार के समस्तीपुर जिले में आतंक का पर्याय बने कुख्यात अशोक यादव के ठिकानों पर मंगलवार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है. इस मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम के द्वारा हसनपुर रोसरा बिथान में कुख्यात अशोक यादव के कई ठिकानों पर कार्रवाई की गई है. साथ ही उसके कई खेती योग्य जमीनों पर भी ईडी के द्वारा बोर्ड लगाया गया है.इस समस्तीपुर एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि ईडी के द्वारा कार्रवाई के लेकर पुलिस बल की मांग की गई जिसे उपलब्ध कराया गया और जिसके बाद यह कार्रवाई शुरू की गई है.

गौरतलब है कि समस्तीपुर के कुख्यात अशोक यादव के ऊपर कई संगीन अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस की ओर से दायर चार्जशीट के आधार पर इसके संपत्ति का मूल्यांकन किया गया है, जिसकी वर्तमान कीमत 10 करोड़ से अधिक आंकी जा रही है.सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव और उनके दल के बड़े नेताओं के करीबी अपराधियों पर सरकार का शिकंजा कसने लगा है. अब ईडी के निशाने पर आरजेडी से ताल्लुकात रखने वाले एक दर्जन से ज्यादा कुख्यात पुलिस और ईडी दोनों के निशाने पर हैं.

Share This Article