सिटी पोस्ट लाइव, रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार को टीपीसी उग्रवादी बिंदु गंझु की 2.03 करोड़ की संपत्ति अटैच की है। चतरा के टंडवा स्थित मगध व आम्रपाली कोयला परियोजना से टेरर फंडिंग से बनायी गयी इस संपत्ति को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में जब्त किया है। ईडी ने जिन संपतियों को जब्त किया है। इनमें बिंदू गंझू और उसकी फर्म मेसर्स मां गंगे कोल ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से वाहन शामिल हैं। वर्ष 2016 में ईडी ने टीपीसी के सुप्रीमो गोपाल सिंह भोक्ता उर्फ ब्रजेश गंझू, बिंदु गंझु सहित 12 उग्रवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। यह प्राथमिकी हाई कोर्ट के आदेश पर चतरा के टंडवा थाने में 11 जनवरी, 2016 के आधार पर की गयी थी। सभी को मनी लॉन्ड्रिंग सहित अन्य धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया था। उल्लेखनीय है कि टीपीसी उग्रवादी बिंदू गंझू को 30 जून 2018 की रात एनआईए ने कांके रोड स्थित एक रेस्तरां से गिरफ्तार किया गया था।
Comments are closed.