एसपी राकेश दूबे पर ईडी ने भी दर्ज किया मुकदमा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश कुमार दूबे की मुश्किलें लगातार बढती जा रही हैं.बालू के अवैध खनन के मामले में आरोपी राकेश कुमार दूबे के खिलाफ ईडी ने ईसीआईआर (इंफोर्समेंट केस इंफॉरमेशन रिपोर्ट) दर्ज कर लिया है . पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लौंड्रिंग एक्ट) के तहत जांच शुरू हो गई है. राकेश दूबे को समन जारी किया गया है और जल्द ही उनसे पूछताछ होगी.

ईडी के सूत्रों के अनुसार राकेश दूबे की आय से अधिक करीब 2.55 करोड़ के मामले में जांच की जा रही है. पीएमएलए के तहत दोषी पाए जाने पर संपत्ति जब्ती के साथ ही सात साल के सजा का भी प्रावधान है. बालू के अवैध खनन मामले में आरोपी राकेश दूबे के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा दर्ज कर सितंबर 2021 में उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की थी.

ईओयू ने राकेश दूबे के खिलाफ पीएमएलए के तहत जांच के लिए ईडी से अनुशंसा की थी. गौरतलब है कि बालू के अवैध खनन में आरोपी आईपीएस राकेश कुमार दूबे फिलहाल निलंबित हैं.सूत्रों के अनुसार ईडी के द्वारा जांच के बाद उनकी मुश्किलें और बढनेवाली हैं.

Share This Article