सिटी पोस्ट लाइव : वैशाली के लालगंज थाना प्रभारी चंद्रभूषण शुक्ला के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापेमारी कर रही है। शराब कारोबारियों से संबंध रखने के आरोप में ईओयू टीम यह कार्रवाई की है. जिले के लालगंज थानाप्रभारी चंद्रभूषण शुक्ला पर शराब माफियाओं से सांठ-गांठ का आरोप है. जिसे लेकर EOU शुक्ला के लालगंज थाना स्थित कार्यालय सहित आवास और सिवान व छपरा में भी छापेमारी की जा रही है.
ईओयू की टीम ने अवैध शराब कारोबारियों से संबंध रखने में संदिग्ध पाए गए लालगंज के वर्तमान थानाध्यक्ष के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है. लालगंज थानाध्यक्ष के खिलाफ 30 नवंबर को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था. इसके बाद कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद आज उनके 3 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है छापेमारी लालगंज थाना परिसर व आवास, छपरा शहर स्थित आवास सिवान के रघुनाथपुर स्थित पैतृक मकान पर हो रही है.
बता दें कि आर्थिक अपराध इकाई की टीम इसके पहले बालू के अवैध खनन मामले में कई पुलिस अफसरों पर कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन शराब कारोबारी से संबंध रखने के मामले में यह पहली कार्रवाई है. सिवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पंजवार गांव में पटना से पहुंची टीम पुलिस अफसर के घर की जांच कर रही है. ईओयू ने 30 अक्टूबर को आय से अधिक संपत्ति मामले में जक्कनपुर थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा के चार ठिकानों पर छापा मारा था। इसमें थानाध्यक्ष के पास दो करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का पता चला था. इस कार्रवाई से ऐसे लोगों में सनसनी फैली है, जिनके पास आय से अधिक संपत्ति है.
हाजीपुर से नविन कुमार की रिपोर्ट