सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जारी कार्रवाई में एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली है. अवैध कमाई के मामले में विजिलेंस ने पुलिस अधिकारी के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. हाजीपुर पुलिस मुख्यालय में जन शिकायत कोषांग में कार्यरत पुलिस अधिकारी अनिल कुमार के हाजीपुर और पटना के आवास पर विजिलेंस की टीम ने सुबह सुबह छापेमारी शुरू की.
हाजीपुर के आवास पर विजिलेंस के तीन DSP के साथ पहुंची टीम ने अनिल कुमार के आवास से कई कागजात जब्त किए हैं. वही पटना के तेजप्रताप नगर के आवास पर भी छापेमारी की गई है. हैरत की बात ये है कि अनिल कुमार जिले के SP के रीडर जैसे पद पर जन शिकायत कोषांग में थे. जहां लोगों की शिकायत सुना करते थे.
लेकिन लोगों की शिकायत सुनते सुनते अवैध कमाई करने वाले इस पुलिस अधिकारी ने अकूत संपत्ति बना थी. जिसकी शिकायत पर विजिलेंस ने ये कार्रवाई शुरू की तो सारा राज सामने आने लगा. हाजीपुर में छापेमारी का नेतृत्व कर रहे विजिलेंस DSP मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की भ्रष्टाचार और अवैध कमाई के मामले में विजिलेंस की कार्रवाई जारी है. पूरी रिपोर्ट सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई पूरी की जायेगी.
हाजीपुर से नवीन कुमार की रिपोर्ट