सेक्सुअल फेवर मांगने के आरोपी डीएसपी लॉ एंड आर्डर, शिबली नोमानी हाजिर हों !

City Post Live

राजधानी पटना के दो डीएसपी पर एक साथ महिलाओं से अश्लील  बातें करने और सेक्सुअल फेवर मांगने का आरोप लगा है.पहले डीएसपी हाशमी हैं और दूसरे शिबली नोमानी .दोनों ही राजधानी के सबसे महत्वपूर्ण पद पर तैनात हैं.हाशमी टाउन डीएसपी के पद पर तो शिबली नोमानी डीएसपी लॉ एंड आर्डर के पद पर.

सिटी पोस्ट लाईव : दिन रात पसीना बहाकर भी पटना के एसएसपी मनु महाराज पटना पुलिस को बदनामी से नहीं बचा पाये .वो दिन भर अपराधियों के पीछे भागते रहे और उनके नीचे के पुलिसकर्मी शरीफ लोगों की आबरू उतारते रहे.ये पहला मौका है जब राजधानी पटना के दो डीएसपी पर एक साथ महिलाओं से अश्लील  बातें करने और सेक्सुअल फेवर मांगने का आरोप लगा है.पहले डीएसपी हाशमी हैं और दूसरे शिबली नोमानी .दोनों ही राजधानी के सबसे महत्वपूर्ण पद पर तैनात हैं.हाशमी टाउन डीएसपी के पद पर तो शिबली नोमानी डीएसपी लॉ एंड आर्डर के पद पर तैनात हैं .

हाशमी का मामला पहले प्रकाश  में आया.पुलिस मुख्यालय ने जांच कराई.प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर हाशमी के निलंबन की सरकार से अनुशंसा की गई है.वहीं दूसरे डीएसपी शिबली नोमानी हैं ,जिनके द्वारा एक ब्यूटी पार्लर की संचालिका से सेक्सुअल फेवर मांगे जाने का खुलासा हुआ है.पीड़ित महिला हर जगह गुहार लगाकर जब थक गयी तो अपनी आवाज उठाने के लिए सिटी पोस्ट लाईव के दफ्तर पहुंची.सबसे पहले सिटी पोस्ट लाईव ने इस महिला के साथ डीएसपी शिबली नोमानी द्वारा किये गए दुर्व्यवहार की खबर को प्रसारित किया.शिबली नोमानी के खिलाफ भी जांच शुरू हो गई है.आज बुधवार को हाश्मी महिला आयोग में तलब हुए हैं.कल शिबली को महिला आयोग के सामने हाजिर होना है.शिबली नोमानी की मुश्किलें ज्यादा है क्योंकि उनके ऊपर आरोप लगानेवाली महिला सामने आ गई है.हाशमी पर आरोप लगानेवाली महिला की तरह अज्ञात नहीं है.

शहर के दो डीएसपी रैंक के अधिकारियों पर छिछोरेपन के लगे इस तरह के गंभीर आरोप से लोग सकते में हैं. सबके जेहन में बस एक ही सवाल है- अगर पुलिस वाले ही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार करेगें ,फिर उन्हें लफंगों और गुंडों से कौन बचाएगा ? राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा  ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ लगे आरोपों को काफी गंभीरता से  लिया है.उन्होंने कहा कि  दोनों मामलों में महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए एडी-चोटी का जोर आयोग लगा देगा .

Share This Article