सिटी पोस्ट लाईव : पटना के तत्कालीन डीएसपी लॉ एंड आर्डर और वर्तमान में मुंगेर डीएसपी के पद पर तैनात शेब्बली नोमानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.पटना में एक ब्यूटी पार्लर संचालिका से उसके साथ हुए छेड़खानी के मामले में न्याय दिलाने के एवज में सेक्सुअल फेवर मांगने का आरोप लगा है.इस आरोप के बाद उन्हें पटना से हटाकर मुंगेर भेंज दिया गया था .लेकिन अब महिला आयोग ने उन्हें बुधवार को फिर से हाजिर होने का आदेश दे दिया है.बुधवार को इस आरोपी डीएसपी और पीड़ित महिला को आमने सामने बिठाकर आयोग पूछताछ करेगा .
पटना के राजीव नगर में ब्यूटी पार्लर चलानेवाली महिला ने आरोप लगाया था कि उसके साथ छेड़खानी के मामले में डीएसपी शिब्बली रात साढ़े दस बजे उसके घर आये .उसके साथ अभद्र बातें कीं.उसे अपने साथ हुए छेड़खानी के मामले में न्याय दिलाने के एवज में लड़की की मांग की.जब उसने मना किया तो उसे ही अपने घर आने के लिए कहा.और जब उसने मना कर दिया तो उसके छेड़खानी के मामले को जमीं विवाद बता दिया.पीड़ित महिला काफी डरी-सहमी है.उसका आरोप है कि महिला आयोग का व्यवहार भी सहयोगात्मक नहीं है. एक वकील ने उसे बहुत सताया. पीड़ित महिला का कहना है कि बुधवार को डीएसपी को बुलाया गया है महिला आयोग लेकिन अभीतक उसे आयोग के सामने पेश होने के लिए कोई आधिकारिक नोटिस नहीं भेंज गया है जबकि डीएसपी के सामने उसे बैठकर पूछताछ किया जाना है.
पीड़ित महिला ने राज भवन में भी शिकायत कर दी है.उसका कहना है कि राज्यपाल महोदय ने छेड़खानी से सम्बंधित घटनाओं की जानकारी पुलिस से पहले राज भवन को देने के लिए कहा था. लेकिन एक सप्ताह गुजर गया अभीतक राज भवन से उसे कोई सूचना नहीं दी गई है कि उसके मामले में क्या कारवाई हो रही है. महिलाओं की मदद के लिए राज भवन स्पेशल सेल तो बन गया. शिकायतें भी पहुँचने लगीं लेकिन राज भवन के स्तर क्या कारवाई हो रही, किसी को पता नहीं है.
गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले ही पटना के टाउन डीएसपी एसएस हाशमी के ऊपर भी एक महिला के साथ फोन पर अश्लील बात करने का आरोप लगा था. दरअसल उनकी बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया था. जांच में उन्हें दोषी पाया गया और उनका निलंबन भी हो चूका है. लेकिन इस पीड़ित महिला के मामले में अभीतक पुलिस मुख्यालय ने क्या किया किसी को कुछ पता नहीं है.