टाउन डीएसपी हाश्मी सस्पेंड ,अब दूसरे डीएसपी शिबली नोमानी डीएसपी की बारी

City Post Live

अब सबकी नजर दूसरे डीएसपी शिबली नोमानी पर टिकी हैं.उनके खिलाफ पटना के राजीव नगर की एक ब्यूटी पार्लर संचालिका ने सेक्सुअल फेवर मांगे जाने का आरोप लगाया है.महिला ने सिटी पोस्ट के दफ्तर आकर ये सनसनी आरोप सबसे पहले लगाया था.

सिटी पोस्ट लाईव : एक महिला से पोहों पर अश्लील बातें करने के आरोप से घिरे टाउन डीएसपी हाशमी आखिरकार आज निलंबित कर दिए गए.गौरतलब है कि हाश्मी का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमे एक महिला से वो अशलील बातें कर रहे हैं.इस ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद डीएसपी के खिलाफ जांच का आदेश पुलिस मुख्यालय ने दे दिया था.पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट में उन्हें दोषी पाया गया था.पुलिस मुख्यालय ने उनके निलंबन की अनुशसा सरकार से दो दिन पहले ही कर दिया था.इस बीच महिला आयोग भी मामले की सुनवाई कर रहा है.आज खबर आई है कि राज्य सरकार ने हाशमी को निलंबित करने की पुलिस मुख्यालय की अनुशंसा पर मुहर लगा दी है.

अब सबकी नजर दूसरे डीएसपी शिबली नोमानी पर टिकी हैं.उनके खिलाफ पटना के राजीव नगर की एक ब्यूटी पार्लर संचालिका ने सेक्सुअल फेवर मांगे जाने का आरोप लगाया है.महिला ने सिटी पोस्ट के दफ्तर आकर ये सनसनी आरोप सबसे पहले लगाया था.महिला का कहना है कि उसके साथ उसके पडोसी पुलिस वाले ने छेड़खानी की थी.उसी मामले में रात साढ़े दस बजे शिबली नोमानी उसके घर आये.उन्होंने उससे लड़की की मांग की.जब उसने कहा कि उसके ब्यूटी पार्लर में धंधा नहीं होता है,उन्होंने उसे ही अपने घर आने के लिए दबाव बनाया.जब वह नहीं मानी तो उसके साथ की गई छेड़खानी के मामले को जमीन विवाद बना दिया.पुलिस मुख्यालय ने महिला के आरोप को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दे दिया है.महिला आयोग भी उनसे पूछताछ कर चुकी है.महिला आयोग उनके जबाब से संतुष्ट नहीं है.आगे भी महिला के साथ शिबली को आमने सामने बिठाकर पूछताछ करने की तैयारी चल रही है.

Share This Article