नगर निगम की पूर्व डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति दीना गोप की हत्या की सुपारी दिए जाने का खुलासा पटना एसएसपी मनु महाराज ने किया है.एसएसपी ने बताया कि उसकी हत्या करने के लिए उसके ही परिचित करोड़ीचक के दीना ने 50 लाख की सुपारी परसा के भोला यादव को दी थी.
सिटी पोस्ट लाईव : बेउर इलाके में निगम की पूर्व डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति दीना गोप की हत्या जमीन विवाद में की गई थी. 25 करोड़ की जमीन के विवाद में उनकी हत्या के लिए 50 लाख की सुपारी दी गई थी.नगर निगम की पूर्व डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति दीना गोप की हत्या की सुपारी दिए जाने का खुलासा पटना एसएसपी मनु महाराज ने किया है.एसएसपी ने बताया कि उसकी हत्या करने के लिए उसके ही परिचित करोड़ीचक के दीना ने 50 लाख की सुपारी परसा के भोला यादव को दी थी. सुपारी की एक चौथाई रकम मिलने के बाद 12 मई को तड़के सुबह दीना गोप को उसके घर के पास ही भोला ने अपने शार्प शूटरों के साथ एके-47 व विदेशी पिस्टल से गोलियां बरसा कर मार डाला था.
दीना गोप की हत्या करने के लिए भोला ने एके-47 व विदेशी पिस्टल बिहार व झारखंड के कु़ख्यात विकास सिंह के माध्यम से लिया था. इन्हीं दोनों हथियारों का उपयोग दीना की हत्या में हुई थी. एसएसपी मनु महाराज ने दीना गोप की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस सुपारी देने वाले नामजद आरोपी दीना को सरगर्मी से तलाश रही है. विकास सिंह उर्फ विकास कुमार उर्फ शंभू उर्फ विक्की को पुलिस ने रांची के कोकर इलाके से गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक पिस्टल, चार कारतूस व आठ मोबाइल जब्त किया है. विकास मूल रूप से जहानाबाद के शकूराबाद का रहने वाला है और पटना में बुद्धा कॉलोनी के एसकेनगर में रहता है.
12 मई को दीना गोप की हत्या हुई थी. घटना के दिन दीना गोप बेउर में एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह से समर्थकों से स्कार्पियो से घर लौट रहा था. भोला व उसका शूटर बेउर से ही उसके पीछे लगे थे. इसमें कोई लाइनर भी था जो भोला व उसके गुर्गों को दीना गोप के बारे में जानकारी दे रहा था. जैसे ही दीना गोप घर के पास पहुंचा, शूटरों ने गोलियों से भून दिया. हत्या से एक सप्ताह पहले विकास ने दाउदनगर के कमांडर उर्फ आजाद और आरा के मुकेश के माध्यम से भोला को एके-47 और विदेशी पिस्टल उपलब्ध कराया था.
कोलकाता में दो बड़े कारोबारियों की हत्या में सीबीआई ने विकास को गिरफ्तार करने के लिए एसएसपी मनु महाराज से संपर्क किया था. विकास पर बुद्धा कॉलोनी, कोतवाली, हाजीपुर, एसकेपुरी, बिहटा समेत कई थानों में हत्या, लूट रंगदारी, गोलीबारी करने का मामला दर्ज है. पुलिस उसे 2011 में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल से जमानत पर छूटने के बाद वह पटना से बाहर रह रहा था.