टीकाकरण के दौरान केंद्र पर पहले टीका लेने के लिए किया हंगामा और पथराव, युवक हुआ जख्मी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा सदर अस्पताल के समीप टाउन हॉल में कोविड-19 का टीकाकारण चल रहा है और टीका लेने के लिए हर दिन भारी भीड़ भी जुट रही है. वहीं, आज टीका पहले लेने के विवाद में वहां जमा लोग आपस में भिड़ गए. जिसके बाद टीकाकरण स्थल पर जमकर हंगामा और पथराव हुआ. इस पथराव में एक युवक जख्मी भी हो गया. जिसके बाद घायल युवक को शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद युवक को बिना टीका लिए ही डॉक्टरों की सलाह अनुसार घर जाना पड़ा.

बताते चलें कि, टीका लेने की भीड़ जागरूकता का कारण जरूर है लेकिन टीकाकरण स्थल पर व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है. जब आज हंगामा हुआ और युवक का सर फूटा तब जाकर शेखपुरा थाना की पुलिस की नींद खुली और वहां सुरक्षा के मद्देनजर जवानों की तैनाती की गई. घायल युवक की पहचान सिरारी ओपी के सीसमा गांव निवासी बिक्रम कुमार के रूप में की गयी है. बिक्रम ने बताया है कि दो युवक टीका केन्द्र पर आया था और पहले टीका लेने की लाइन में खड़ा था लेकिन इसी बीच अनबन शुरू हो गयी और दूसरे युवक द्वारा ईंट उठा कर उसके सर पर वार कर दिया गया, जिसमें युवक घायल हो गया.

शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

Share This Article