पंचायत चुनाव को लेकर जांच अभियान के दौरान, इंजीनियर की गाड़ी से मिले 18 लाख रुपए

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में जी जान से वोट मांगने में जुट गए हैं. वहीं पुलिस विभाग भी पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और बिना खरीद किसी लेन-देन के हो इसके लिए लगातार जांच अभियान चल रही है. इस दौरान दरभंगा दरभंगा के ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार की गाड़ी से पुलिस ने 18 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं.

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर एनएच पर कुढ़नी थाना की फकुली ओपी पुलिस ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर की जा रही वाहन जांच के दौरान अधीक्षण अभियंता की गाड़ी रोकी थी. जब गाड़ी जांच की गई तो डिक्की में बैग में रखी हुई मिली. जिसमें 18 लाख रूपये नगद पाए गये.  पुलिस ने चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज कर अभियंता व चालक को पीआर बांड पर छोड़ दिया है. एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर नियमित वाहन जांच का निर्देश है.

फकुली पुलिस पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक सफेद रंग की स्कार्पियो को रोका गया. गाड़ी पर सवार व्यक्ति ने खुद को अभियंता बताया. उनकी गाड़ी की जांच की गई, जिसमें नोटों से भरा बैग मिला. इस संबंध में पूछे जाने पर वे किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखा सके. इसके बाद उन्हें ओपी लाया गया. बरामद राशि जब्त कर ली गई है. आयकर विभाग व निगरानी के अधिकारियों से इसकी जांच को लेकर संपर्क किया गया है.

Share This Article