सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान मामूली विवाद में सोमवार की रात दो युवक को गोली मार दी गई, जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हैं। पूरी घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी बहियार की है। बताया जाता है कि मटिहानी प्रखंड के सोनापुर पंचायत के वार्ड 16 से पूजा देवी और विमला देवी चुनाव लड़ रही थी। 26 नवंबर को मतगणना में पूजा देवी चुनाव जीत गई।
चुनाव जीतने के बाद पूजा देवी के समर्थक अजीत सिंह ने हारी उम्मीदवार विमला देवी के पुत्र कुणाल कुमार के साथ कहासुनी की ओर धमकी दी थी। मृतक कुणाल कुमार के परिजनों का आरोप है कि अजीत सिंह ने साजिश कर अपने भांजा बटोही से उनके पुत्र की हत्या करा दी। बताया जाता है कि कुणाल कुमार के भाई अमित कुमार की शादी 5 दिसंबर को तय थी और 3 दिसंबर को शगुन तिलक था इसको लेकर कुणाल अपने दोस्त मुरारी के साथ सोमवार को बेगूसराय बाजार खरीददारी करने आया था।
इसी दौरान अजीत सिंह के भांजा बटोही ने दोनों को फोन कर बुलाया और फिर रामदीरी बहियार में देर रात गोली मार दी जिससे कुणाल की मौके पर मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना घायल मुरारी ने ही अपने परिजनों को दी। बाद में परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक के पिता का आरोप है कि मतगणना केंद्र पर अजीत सिंह ने धमकी दी थी। अशोक सिंह ने ही साजिश रच कर इस घटना को अंजाम दिलाया है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। मृतक के पिता विजय कुमार सिंह सेना से रिटायर जवान हैं जबकि मृतक कुणाल कुमार इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर फिलहाल घर पर आ रहा था। कुणाल की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट