दुमका: युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया

City Post Live

दुमका: युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुबना पंचायत के चिरिकमारा बहियार में युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। अपराधियों ने उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया था। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के छोटा गुंडरो गांव निवासी मुन्ना थियोडोर टुडू के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, मुन्ना थियोडोर टुडू शनिवार को बाइक से कडबिंधा में लगने वाले साप्ताहिक हाट पहुंचा था। इसके बाद से मुन्ना घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने सोचा कि वह महुबना में आयोजित सरस्वती मेला देखने चला गया होगा। रविवार को भी जब मुन्ना घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। वह मुन्ना की तलाश में जुट गये। खोजबीन के दौरान महुबना गांव के चिरिकमारा गांव के पास किसी युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। परिजन जब वहां गए तो मृतक मुन्ना टुडू ही निकला। परिजनों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी सिमोती हांसदा ने पुलिस को बताया कि उसका पति बाइक लेकर घर से निकला था। युवक की हत्या कर अपराधी उसकी बाइक एवं मोबाइल भी ले गये। मृतक की पत्नी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। 

Share This Article