आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण पिता ने नाबालिग बेटी की अधेड़ से करवा दी शादी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में सरकार द्वारा बाल विवाह के प्रचलन को रोकने के लिए हर तरह के प्रयास किये जा रहे हैं. लेकिन, सूबे के कई ऐसे गांव अब भी मौजूद हैं जहां, लोग इस मामले को लेकर जागरूक नहीं हो पाए हैं और बाल विवाह का प्रचलन अभी भी जारी है. इसी क्रम में खबर पूर्णिया जिले से सामने आई है जहां, 40 वर्ष के अधेड़ की शादी 14 साल के नाबालिग के साथ कर दी गयी. वहीं, इस बारे में नाबालिग लड़की के पिता का कहना है कि, उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय थी. जिसकी वजह से यह कदम उठाया गया.

यह मामला जिले के के मुफस्सिल थाना की है. जहां, के डिमिया छतरजान यादव टोला में एक 14 साल की नाबालिग लड़की की शादी यूपी के अधेड़ दूल्हे से करा दी गई. खबर की माने तो इस मामले में दुल्हे ने बताया कि, उनके गांव के एक व्यक्ति की रिश्तेदारी पहले ही इस गांव में हुई थी और उन्हीं के सहयोग से यह रिश्ता तय हुआ और उनकी शादी. उनकी शादी दीवानगंज काली मंदिर में गुपचुप तरीके से करवाई गयी थी. वहीं, जब इस बात का पता गांव वालों और चाइल्ड लाइन को चला तो उन्होंने इसका विरोध जताया.

साथ इस मामले में आवेदन मिलने पर कार्रवाई करने की बात भी सामने आ रही है. वहीं, इस मामले में नाबालिग लड़की का कहना है कि, वह तो शादी भी नहीं करना चाहती थी. वह तो अभी अपनी पढाई करना चाहती थी. लेकिन, उसकी शादी करवा दी गयी. वहीं, लड़की के पिता का कहना है कि, लड़की की मां मानसिक रूप से कमजोर है. उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय रहने की वजह से ज्यादा दहेज देने में समर्थ नहीं हैं और इस कारण से बच्ची की शादी करवा डाली.

Share This Article