सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में क्राइम का ग्राफ थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. सूबे के जिलों में शराबबंदी कानून सर और सिर्फ नाम के लिए रह गयी है क्योंकि, लोगों तक शराब आसानी से पहुंच रहा है. इस बीच एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, मामला सुपौल जिले का है जहां, नशे में धुत एक युवक ने 6 साल की मासूम की हत्या कर डाली. वो भी बाद इसलिए क्योंकि, बच्ची ने नशे में धुत युवक को चोरी करते हुए पकड़ लिया था.
यह घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के वार्ड 18 इस्लामपुर की है. वहीं, इस घटना के बारे में मासूम के पिता का कहना है कि, उसकी 6 साल की मासूम बेटी सानिया उस समय आरोपी मोहम्मद राशिद के घर के सामने से गुजर रही थी. इसी दौरान सानिया ने आरोपी को अपने ही घर में चोरी करते हुए देख लिया था. जिसके बाद युवक ने उसकी गला रेतकर हत्या कर डाली. इतना ही नहीं, युवक को जब इतना से मन नहीं भरा तब युवक ने साक्ष्य मिटाने के लिए बच्ची के शव को घर में दफना डाला.
जानकारी के मुताबिक, परिजनों द्वारा उसकी बेटी की खोजबीन की गयी थी लेकिन, वह नहीं मिली. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इस दौरान पुलिस द्वारा आरोपी के घर की भी तलाशी की गयी. वहीं, जब उसके घर की मिट्टी के नीचे खोज की गयी तब मासूम का शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.