नशे में धुत जवान ने अपनी पत्नी पर की फायरिंग, अन्य 2 महिलाओं को भी लगी गोली, हालत गंभीर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार आये दिन शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ रही है. कई लोगों की इसमें संलिप्तता पायी जा रही है. वहीं, कई बार जिन लोगों को इस कानून को बनाये रखने की जिम्मेदारी दी जाती है वे लोग ही इसका उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं. इसी क्रम में खबर बेतिया जिले से सामने आ रही है जहां, सेना के जवान ने नशे में धुत होकर अपनी पत्नी को गोली मार दी. वहीं, इस फायरिंग में अन्य 2 महिलाओं को भी गोली लगी. जिसके बाद उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

यह घटना जिले के अनुमंडल क्षेत्र के बरवत गांव की है. वहीं, इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, जवान नशे में धुत होकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. तभी उसकी पत्नी घर से भागकर अन्य महिलाओं के बीच जाकर छिप गयी. इस दौरान जवान गुस्से में घर से अपनी लाइसेंसी दो नाली बंदूक लेकर निकला. इसके बाद उसने अपनी पत्नी पर गोली चला दी. इसके साथ ही गोली अन्य दो महिलाओं को भी लगी.

जिसके बाद तीनों को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया जायेगा. आरोपी जवान की पहचान नरेश साह के रूप में हुई है. जिसके बाद तीनों को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया जायेगा. आरोपी जवान की पहचान नरेश साह के रूप में हुई है जो कि दिल्ली में पोस्टेड है और छुट्टी में घर आय हुआ है. वहीं, इस घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी जवान नरेश शाह को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गया है.

बेतिया से सतेन्द्र पाठक की रिपोर्ट

Share This Article