घर में घुसकर दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, पुत्र गंभीर
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: मधुपुर में दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने दवा व्यवसायी और उसके पुत्र को गोली मार दी। घटना में व्यवसायी उमेश मिश्रा (50) की मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल पुत्र प्रभु मिश्रा को मधुपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मधुपुर पनहियाकोला मुहल्ले के रहने वाले दवा व्यवसायी उमेश मिश्रा के घर पर घुसकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।घटना स्थल पर मधुपुर एसडीपीओ पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये।