DRI के ADG 25 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार, CBI ने बिचौलिए को दबोचा.

City Post Live

DRI के ADG 25 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार, CBI ने बिचौलिए को दबोचा.

सिटी पोस्ट लाइव :नए साल के पहले दिन सीबीआई को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीबीआई ने 25 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अतिरिक्त महानिदेशक चन्द्र शेखर और एक बिचौलिए को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.CBI अधिकारियों ने ये जानकारी देते हुए कहा कि  नई दिल्ली, नोएडा और लुधियाना में छापेमारी चल रही है.

डीआरआईकी वेबसाइट के अनुसार चन्द्र शेखर लुधियाना में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के पद पर तैनात हैं.जांच एजेंसी CBI के अधिकारियों ने  बिचौलिये को अधिकारी की तरफ से कथित रूप से रिश्वत लेते समय गिरफ्तार कर लिया. बिचौलिये ने पूछताछ के दौरान अधिकारियों को बताया कि वह रिश्वत अधिकारी के लिए थी. एजेंसी को संदेह है कि यह रिश्वत की उस बड़ी रकम का कुछ हिस्सा था जिसके बारे में दोनों के बीच चर्चा हुई थी.

गौरतलब है कि DRI यानी डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस का काम होता है तस्करी पर लगाम लगाना. एयरपोर्ट और सीमाओं सहित अन्य क्षेत्रों पर भी यह विभाग नजर रखता है. डीआरआई अकसर एयरपोर्ट्स पर सोना और अन्य कीमतों सामानों की बड़ी बरामदगी करता है.

Share This Article