दहेज़ लोभियों ने की सारी हदें पार, तीज के दिन ही जिंदा जली पटना की बेटी, मचा कोहराम

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: दहेज़ जैसी कुप्रथा की शिकार आज 21वीं सदी में भी कई महिलाएं हो रही है. अब तक कई महिलाओं को दहेज़ लोभियों के द्वारा मौत के घाट उतार दिया आगे है. वहीं, आज तीज का त्योहार है और आज ही के दिन एक और महिला को दहेज़ के लालच में मौत के घाट उतार दिया गया. यह मामला जहानाबाद जिले के शेख आलम चक मोहल्ले का है. वहीं, महिला राजधानी पटना की रहनेवाली है. इस घटना के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन, उसकी वहीं मौत हो गयी.

जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू पटेल नगर निवासी वीरेंद्र कुमार की बेटी अनामिका रानी के रूप में हुई है. वहीं इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, अनामिका की शादी 6 साल पहले ही जहानाबाद जिले के शेख आलम चक निवासी शिव शंकर प्रसाद के साथ हुई थी. जिसके बाद से ही ससुराल वाले उसे परेशान करते थे. दहेज़ के कारण अनामिका के ससुराल वाले उसे मानसिक रूप के साथ ही शारीरिक रूप से भी शोषण किया गया.

जिसके बाद आज सारी क्रूरता की हदें पार करते हुए ससुराल वालों द्वारा उसे आग लगा दी गयी. वहीं, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना के बाद महिला को पटना के अगमकुंआ स्थित अपोलो बर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, इस मामले में मृतका के पिता और भाई ने ससुराल वालों पर दहेज़ के लालच में जिंदा जलाने का आरोप लगाया है.

साथ ही पुलिस से इस मामले में न्याय की गुहार लगायी है. पिता ने अपनी बेटी के ससुराल वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, पुलिस में शिकायत दर्ज किये जाने के बाद मृतका के ससुराल वाले फरार हो गए हैं. हालांकि, पुलिस उन सभी की छापेमारी में जुट गयी है. साथ ही पुलिस ने मृतका के परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है.

Share This Article