दहेज़ के लिए पत्नी के टुकडे -टुकडे कर दिए ,लेकिन जलाते समय पहुंची पुलिस

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव: बिहार सरकार बाल-विवाह और दहेज़ प्रथा के खिलाफ अभियान चला रही है.लेकिन बेटियां अभी भी हैवानों से बच नहीं पा रही हैं.पूर्वी चंपारण जिले से दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर उसके शरीर को टुकड़ों में काटकर जलाने देने की कोशिश किये जाने का मामला सामने आया है.समय रहते दुल्हन के पिता ने पुलिस को बुला लिया.पुलिस ने शव को चिता से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है.शव के अधिकांश हिस्सों के जल जाने के कारण अबतक यह साफ नहीं हो पाया है कि शरीर को काटा गया है या नहीं.

यह मामला केसरिया थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की है. पीपराकोठी थानाक्षेत्र के पण्डितपुर निवासी तुलसी साह , मृतक दुल्हन के पिता के अनुसार  उन्होंने अपनी पुत्री मधु कुमारी की शादी 6 मई 2017 को रघुनाथपुर निवासी स्व. भुटेली साह के पुत्र विनोद साह से की थी.शादी के बाद से दहेज में एक बाइक के लिए दबाव बनाया जा रहा था. मधु को लगातार प्रताडि़त किया जा रहा था.इस सिलसिले ने केसरिया पुलिस को आवेदन दिया है.

शुक्रवार की देर शाम पुत्री ने फोन पर बताया था कि अगर दहेज़ की मांग पूरी नहीं की गई तो उसके ससुराल के लोग जहर देकर उसकी हत्या कर देंगे. शरीर के हिस्सों को काट देंगे. उसे जला देगें. इस सूचना के बाद शनिवार की सुबह जब पुत्री से बात करने की कोशिश की तो दामाद ने कहा कि उसकी तबीयत ज्यादा खराब है.गड़बड़ की आशंका हुई तो बेटी को देखने उसके ससुराल पहुँच गए. घर में ताला बंद था.

इसी बीच गांव के चंवर में धुंआ देख अपने लोगों के साथ पहुंचे तो देखा कि दामाद व अन्य मधु के शव को जला रहे थे. इस बीच पुलिस के आने की सूचना पर सभी लोग मौके से भाग निकले. इस हत्याकांड में मधु के पति विनोद साह, देवर मुकेश साह, सास मधु देवी, ननद माला कुमारी के अलावा इसी गांव शैलेन्द्र साह, दिनेश साह, मोती साह समेत 12 लोगों को तुलसी ने नामजद किया है.

Share This Article