बेगूसराय : 36 घंटे में डबल मर्डर का हुआ खुलासा, पुलिस ने किया 4 आरोपियों को गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के बागवान पंचायत अंतर्गत सिसौनी स्थित चंद्रभागा नदी से बरामद दो लाश को ठिकाने लगाने वाले पुलिस के शिकंजे में आ गए हैं। बखरी पुलिस ने 36 घण्टे के भीतर डबल मर्डर की साजिश से पर्दा हटाते हुए इस हत्यकांड में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग ही विवाद का कारण बना था।रविवार की देर शाम चन्द्रभागा नदी से बरामद डंडारी निवासी राजीव सदा और भगवान सदा की हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है।हत्याकांड के बाद एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर बखरी एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में बखरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार के साथ विशेष टीम ने मामले की पड़ताल शुरू की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि इस हत्याकांड में मृतक राजीव की प्रेमिका के पिता राजगीर सदा, चचेरे भाई चंदन सदा, बहनोई राकेश सदा और राकेश के भाई मुकेश सदा को गिरफ्तार किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि 21 अगस्त को राजीव अपनी प्रेमिका को लेकर भाग गया था। इसके बाद 25 तारीख को लड़की के परिजन जबरन उसे वापस गांव लेकर आ गए। फिर लड़की ने राजीव को फोन पर भागकर शादी करने की बात कही। 26 अगस्त को राजीव अपने दोस्त भगवान सदा को लेकर बखरी पहुंचा। दिनभर बखरी में समय गुजारने के बाद रात करीब 12 बजे दोनों लड़की के घर पहुंचे। राजीव और भगवान सदा लड़की को चुपके से लेकर घर से भाग रहे थे। तभी लड़की के बहनोई राकेश सदा ने उन्हें देख लिया और पीछा करते हुए दबोच लिया।

तबतक दो अन्य लोग राकेश का भाई मुकेश सदा और लड़की का चचेरा भाई चंदन भी मौके पर पहुंच गया। लड़की के पिता राजगीर सदा को जब दामाद राकेश ने फोन पर दोनों के पकड़े जाने की जानकारी दी तो उन्होंने दोनों लड़कों को मार देने की नसीहत दी। इसके बाद तीनों ने मिलकर राजीव और भगवान सदा की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या को कन्फर्म करने के लिए दोनों के गर्दन को चन्द्रभागा नदी के पानी में करीब आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक डुबोकर रखा गया। मौत की पुष्टि हो जाने के बाद सभी वहां से फरार हो गए। एसडीपीओ ने बताया कि मृतकों का मोबाइल फोन मौके से बरामद किया गया है। पुलिस कप्तान ने 36 घंटे के अंदर कांड को सुलझाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले टीम के सदस्यों को पुरस्कृत करने की बात कही है।

Share This Article