सिटी पोस्ट लाइव : पटना में दशहरा पूजा को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने के पटना पुलिस के दावे का अपराधियों ने धज्जियाँ उड़ा दी है.पुलिस चौकसी के वावजूद दावे के वावजूद मनेर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर अपराधियों ने गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर डाली. हत्या की घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए. बताया जाता है कि ब्रह्मचारी के पास दशहरा के मेला घूमने के दौरान मनीष कुमार नामक युवक की अपराधियों ने सीने में गोलियां मारकर हत्या कर डाली, जिसके बाद परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया.
दूसरी ओर ताजपुर गांव निवासी किसान अरविंद कुमार सिंह की अपराधियों ने ताजपुर मोड़ के पास गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है मनेर थानांतर्गत दोष नगर में बाइक सवार अपराधियों ने दशहरा घूमने निकले मनीष नाम के व्यक्ति की एक के बाद एक तीन गोलियां सीने में उतार दी जिससे उसकी मौत इलाज के लिए ले जाने के दौरान हो गई.
आक्रोशित लोगों ने गोली मारने वाले कुणाल के ट्रक में आग लगा दी. गोली मारने वाला व्यक्ति कुणाल फरार है .घटनास्थल पर पहुंची पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर हत्या की वजह क्या है. दूसरी घटना में ताजपुर के रहने वाले अरविंद कुमार सिंह को गांव के ही रहने वाले विकास कुमार ने गोली मार दी थी. गोली लगने से शरीर का काफी खून बह गया .रात में किसी के नहीं देखा जिस कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. रात के लगभग 12 बजे के आसपास पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा. बताया जाता है कि किसान अरविंद कुमार सिंह मनेर के एक प्रतिष्ठित पत्रकार के चाचा हैं.