गया में डबल मर्डर, पेड़ से लटकी मिली महिला और युवक की लाश, सकते में पुलिस

City Post Live - Desk

गया में डबल मर्डर, पेड़ से लटकी मिली महिला और युवक की लाश, सकते में पुलिस

सिटी पोस्ट लाइव : गया के परैया प्रखंड में डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना गया के परैया के इगुनी गांव की है, जहां एक पेड़ से एक महिला और एक युवक का शव लटका मिला है. शव देखने से यह प्रतित हो रहा है कि दोनों की हत्या कर शव को लटका दिया गया है. मृतक युवक कुंदन मांझी और महिला लालती देवी का शव बबूल के पेड़ से लटका मिला. आज सुबह जब ग्रामीण खेतो के तरफ गए तो देखा की एक युवक और एक महिला का शव पेड़ से लटक रहा है. जिसकी सुचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को दी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जाँच में जुट गई है. वंही मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. परैया थाना के ASI रंजन चौधरी ने बताया की बधार के पेड़ में एक पुरुष कुंदन मांझी और एक महिला लालती देवी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. दोनों के संबंध में पता चला है की दोनों के बिच में प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुरुष कुंदन मांझी और महिला लालती देवी दोनों शादी शुदा थे. पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की जाँच कर रहे है तथा वरीय पदाधिकारी को भी सुचना दिया गया है और करवाई की जा रही है.

Share This Article