कोलकाता की लड़कियों के साथ होटल के कमरा में रंगरलियां मना रहा था ‘डॉन’.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बोधगया में एक अपराधी को पुलिस ने एक होटल से धर दबोचा है.गिरफ्तार अपराधी का नाम चिंटू पांडे उर्फ चिंटू बाबा है.पुलिस को इसकी लम्बे समय से तलाश थी.बोध गया के एक होटल में यह अपराधी लड़कियों के साथ मौज-मस्ती कर रहा था. अपराधी को पुलिस ने लड़कियों के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.गया में पुलिस ने होटल के कमरे में जब रेड की तो कुख्यात अपनी महबूबा के साथ आपत्तिजनक हालात में था. पुलिस के हत्थे चढ़े इस कुख्यात के खिलाफ अकेले गया के मुफ्फसिल थाना में आधा दर्जन केस दर्ज हैं.

बोधगया में कोलकाता की लड़कियों संग रंगरंगलियां मनाते कुख्यात अपराधी चिंटू पांडे उर्फ चिंटू बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ अकेले गया के एक ही थाने मुफस्सिल में आधा दर्जन से ज्यादा मामले (FIR) दर्ज हैं.हाल ही में गया में 15 जनवरी को ही दिनदहाड़े युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में चिंटू की भी तलाश थी. चिंटू बोधगया थाना क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में अपनी महबूबा के साथ मौज-मस्ती करने पहुंचा था. इसी दौरान पुलिस ने कुख्यात अपराधी को रंगरंगलिया मनाते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस दौरान कोलकाता के सोनागाछी से आई दो युवतियों को भी हिरासत में लिया गया है, जबकि गेस्ट हाउस के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया.

सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी चीकू पांडे उर्फ चीकू बाबा ने कुछ दिन पूर्व ही मानपुर के पटवा टोली में प्रिंस नाम के युवक को पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, साथ ही इसके खिलाफ मुफस्सिल थाने में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. मुफस्सिल थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपराधी चीकू पांडे बोधगया के एक गेस्ट हाउस में लड़कियों के साथ रंगरलिया मना रहा है जिसके बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस और वजीरगंज एसडीपीओ घूरन मंडल के नेतृत्व में छापेमारी की गई.

Share This Article