पलामू में डॉक्टरों की जमकर पिटाई, हड़ताल पर गये चिकित्सक

City Post Live
पलामू में डॉक्टरों की जमकर पिटाई, हड़ताल पर गये चिकित्सक
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर:  हैदरनगर थाना क्षेत्र स्थित  पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। वहीं इलाज के दौरान पतरिया गांव निवासी मिथिलेश राम की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों का हैदरनगर पीएचसी में इलाज किया जा रहा है। हादसे की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे 20-25 ग्रामीण और परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। जबकि ऑन डियूटी चिकित्सक के पहुंचते ही भीड़ उनपर टूट पड़ी। चिकित्साकर्मियों ने बताया कि भीड़ ने पुलिस के सामने चिकित्सक की पिटाई की। केवड़ा तोड़ा और सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। चिकित्सक के रिश्तेदारों और पुलिस ने किसी तरह अस्पताल से चिकित्सक साहिल नयन रजनीश को निकाला। उनकी हालत काफी चिंताजनक थी। उन्हें तत्काल हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक बताई जताई जा रही है। वहीं, डॉक्टरों के साथ हुए मारपीट मामले को लेकर डॉक्टर और अस्पतालकर्मियों ने बुधवार की सुबह से स्वास्थ्य सेवा बंद कर हड़ताल पर चले गए हैं। ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं बंद होने से अस्पताल पहुंच रहें मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जबकि मृतक के मामा मुखिया शिवलाल राम ने बताया कि शाम की घटना के बाद से 36 घंटे बीत गए पोस्टमार्टम भी नहीं हो पाया है।

 

Share This Article