सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के जंगलिया मोहल्ले में नामजदों द्वारा डॉक्टर के पिता को धारदार हथियार से हमला कर जख़्मी कर दिया। वही घायल पिता को डॉक्टर द्वारा तत्काल ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी ईलाज चल रही है।
दरअसल जंगलिया मोहल्ला निवासी डॉ जाहिर अब्बास अपने कम्पाउन्ड के साथ क्लिनिक बन्द कर घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में नामजदों द्वारा गाली गलौज की गई। जिसका विरोध करने पर नामजदों ने मारपीट की. वही मौके पर पहुंचे डॉक्टर जाहिर आब्ब्स पिता मोहम्मद अब्बास पर नामजदों ने अपने घर मे खिंच कर धारदार हथियार से हमला कर जख़्मी कर दिया।
इए घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया । जख़्मी व्यक्ति को तत्काल ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी ईलाज चल रही हजिया वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तकीकात में जुट गई है।
गोपालगंज से नवाब अहमद की रिपोर्ट