डॉक्टर को अपराधियों दिनदहाड़े गोलियों से भूना, सुपौल की है घटना
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सुपौल में गुरुवार की सुबह अपराधियों ने एक डॉक्टर को निशाना बना लिया. अपराधियों ने डॉक्टर को सुबह सुबह गोली मार दी. सूत्रों के अनुसार जदिया थाना के हनुमान चौक पर की गई गोलीबारी में घायल डॉक्टर की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उनका ईलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. पुलिस के अनुसार डॉक्टर को अपराधियों ने तीन गोलियां मारी हैं. गोलियों का शिकार हुए तारणी मेहता होमियोपैथी चिकित्सक हैं.
अपराधियों ने तारणी मेहता को उस वक्त गोली मारी जब वो अखबार पढ़ रहे थे. गोली लगने से वो वहीं गिर पड़े जिसके बाद उनको गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.डॉक्टर की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इस वारादात की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली लोग उग्र हो गए. लोगों ने घटना के विरोध में बाजार को बंद करवा दिया और सड़क जाम कर हंगामा किया. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है जो घटना के कारणों का पता लगाने के साथ ही लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.