समस्तीपुर में डॉक्टर ने परिवार को उतारा मौत के घाट, फिर की खुदखुशी

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव: बिहार के समस्तीपुर से एक दिल देहला देने वाली घटना सामने आयी है| एक  होम्योपैथिक डॉक्टर ने  पहले अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या की और फिर खुद पंखे से लटक कर खुदखुशी कर ली| मृतक की पहचान आदर्श नगर के निवासी होम्योपैथिक डॉक्टर रितेश कुमार के रूप में की गयी है| रितेश की पत्नी पूजा कुमारी बैंक में पीओ के पद पर पदस्थापित थी| रितेश ने पहले अपनी पत्नी और दोनों बेटी सृष्टि और श्रेया को मौत के घाट उतारा और फिर खुद पंखे से झूल गया|

 

घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने  मौके पर  पहुँच कर शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है| हालांकि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है वही पुलिस मृतक के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है| घटना पर मौजूद एसपी दीपक रंजन ने बताया कि मौके से फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, हम मामले की जांच कर रहें हैं| वहीँ डॉक्टर के घरवालों का कहना है कि, घर में सब कुछ ठीक चल रहा था| उन्हें कोई अनुमान नहीं था कि रितेश किसी प्रकार के तनाव में है| इस घटना से मृतक के परिवार वाले गहरे सदमे में हैं|

समस्तीपुर से आकाश की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें – सीएम ने पूछा -बिहार में कोई मायूसी है क्या ? रात में पहले कोई निकलता था क्या ?

 

Share This Article