डॉक्टर की लापरवाही ने ले ली चार जानें ,पेट फाड़कर भाग गया डॉक्टर

City Post Live

अस्पताल में चिकित्सक ने देर रात महिला के पेट का आपरेशन कर उसके पेट से तीन बच्चो को बाहर निकाल दिया.लेकिन  कुछ देर बाद ही महिला और नवजात बच्चो की स्थिति बिगडने लगी.लेकिन डाक्टरों ने उसका ध्यान रखने की बजाय उसे मरने के लिए छोड़ दिया.

सिटी पोस्ट लाईव :गोपालगंज जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल के डाक्टरों की लापरवाही के कारण एक साथ चार जानें चली गयीं .खबर के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार, कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर माधो गांव निवासी विजय कुमार राम की गर्भवती पत्नी निलम देवी को  शनिवार की रात उन्हे प्रसव पीड़ा शुरु हुई. परिजनो ने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता से सम्पर्क किया. आशा कार्यकर्ता ने मरीज की गंभीर हालत का हवाला देकर गोपालगंज जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल मे भर्ती करा दिया.

अस्पताल में चिकित्सक ने देर रात महिला के पेट का आपरेशन कर उसके पेट से तीन बच्चो को बाहर निकाल दिया.लेकिन  कुछ देर बाद ही महिला और नवजात बच्चो की स्थिति बिगडने लगी.लेकिन डाक्टरों ने उसका ध्यान रखने की बजाय उसे मरने के लिए छोड़ दिया.डॉक्टर घर चले गए.महिला अपने बच्चों के साथ मौत के करीब जा रही थी और उसके लाचार परिजन वेवाशी के साथ उन्हें मरते हुए देख रहे थे.एक एक कर तीन बच्चों और महिला की मौत हो गई. परिजनो का आरोप था कि जब जच्‍चा-बच्‍चा की स्थिति बिगड़ी तो उन्हे सदर अस्पताल में जाने के लिए मजबूर किया गया.

चिकित्सक और अस्पतालकर्मियो की लापरवाही के कारण एक साथ चार की जान चली गई . कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर माधो गांव निवासी एक महिला और उसके तीन नवजात बच्चों की मौत होने के बाद  चिकित्सक और कर्मचारी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए.एक साथ चार की मौत की खबर से रामपुर माधो गांव के लोग आक्रोशित और दुखी हैं.लोग चिकित्सक और अस्पताल कर्मियो को दोषी ठहराते हुए कारवाई की भी मांग कर रहे हैं.अब मामला पुलिस में जा चूका है.पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Share This Article