सिवान में डकैतों का तांडव, लूटपाट के दौरान पांच लोगों को मारी गोली

City Post Live
डकैती

सिटीपोस्टलाईव:बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी हैं.कहीं शूटआउट की घटना को तो कहीं डकैती  तो कहीं गैंग रेप की बारदात को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों के बढ़ते मनोबल की एक बानगी सिवान जिले के हसनपुरा के गोपी पतिया गांव में देखने को मिला है .यहां डकैतों ने गावं क रमाशंकर सिंह के घर पर में घुस कर लूटपाट शुरू कर दी.जब घर के लोगों ने डकैतों का विरोध किया तो अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी .इस गोलीबारी में घर के पांच लोगों को गोली लगी है.

सिटीपोस्ट के संवाददाता अशोक सिंह के अनुसार  सिवान जिले के हसनपुरा के गोपी पतिया गांव में कुछ डकैत रामा शंकर सिंह के घर में घुसे और लूट-पाट करने लगे. इस दौरान जब घरवालों द्वारा विरोध किया गया तो डकैतों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.इस डकैती और गोलीबारी की घटना से गावं के लोग दहशत में हैं.लोगों का कहना है कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब वो घर में भी सुरक्षित मह्सुश नहीं कर रहे.पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है लेकिन अभीतक कोई सफलता नहीं मिली है.

Share This Article