नहीं थम रहा हत्याओं का सिलसिला, बिहटा में युवक को चाक़ू मारकर उतरा मौत के घाट
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में एक बार फिर अपराधियों ने गुरुवार को बेखौफ होकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी अनुसार अपराधियों ने चाक़ू मारकर 19 वर्षीय शिक्षक पुत्र को घायल कर दिया, जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गई. घटना बिहटा थाना के किसुनपुर गांव की है, जहां देर रात 19 वर्षीय विकाश कुमार पर धरदार हथियार से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. जब स्थानीय लोगों को इस घटना की जानकारी मिली तो घायल को तत्काल स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया. लेकिन अहले सुबह पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
फ़िलहाल अबतक घटना के कारणों का स्पष्टीकरण नहीं हो सका है. वही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक की पहचान किसुनपुर निवासी विजय कुमार के 19 वर्षीय बेटे विकाश कुमार के रूप में की गई है, जो स्नातक का छात्र था. उसके पिता गोरखरी के सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. इस संबंध में परिवार वालों का कहना है कि विकास की किसी से दुश्मनी नहीं थी फिर क्यों उसपर हमला हुआ ये समझ से परे है. घटना के बाद उस महादलित टोला में दहशत का माहौल है.
वहीं लोगों का कहना है कि अपराधियों ने चाकू मारने के बाद युवक को गोली भी मरी थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने गोली मारने की बात को अफवाह बताया है. उनका कहना है अभी परिजनों ने कुछ लिखित नहीं दिया है. जिससे अभी कुछ कहना मुश्किल है. इस संबंध में रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ० कृष्ण कुमार ने भी कहा कि विकास के सिर पर तेज हथियार से वार किया गया है उसके सिर पर गहरे जख्म मिले है।
Comments are closed.