सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी को पूरी तरह लागू करने में पुलिस जुट गई है. बढती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए सीएम नीतीश अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं. जिसके बाद अब सीतामढ़ी के डीएम-एसपी और तमाम प्रशासनिक अधिकारी देर रात तक शहर समेत कई महत्वपूर्ण जगहों की खाक छानते रहे। इस दौरान विभिन्न जगहों की सुरक्षा का जायजा लिया गया ।शराब बंदी को सफल बनाने के उदेश्य से रास्तों पर खड़ी ट्रकों की जांच की गयी। कई होटलों पर छापेमारी की गयी ।
इस छापामारी के दौरान कई होटलो से शराब को बरामद किया गया. इतना ही नहीं डीएम ने होटल में बैठकर लोगों को शराब पीते रंगे हाथों पकड़ा। शराब बेचने के आरोप मे कई होटलो को सील कर दिया गया। इस छापेमारी में कई होटलों से संचालक समेत कर्मी भाग खड़े हुये। डीएम ने सीतामढ़ी सदर अस्पताल का जायजा लिया जहां पहुंचकर मरीज और उसके परिजनों से बात की ।इस दौरान अस्पताल से गायब रहने वाले स्वास्थ्यकर्मी और डाक्टर पर कार्रवाई करने के लिये सीएस को निर्दे्श दिया गया ।
डीएम ने जिन इलाकों से शराब बरामद हुआ है वहाँ के थानाध्यक्ष समेत उत्पाद विभाग के कर्मी डीएसपी पर कार्रवाई करने के बात कही है तो वही सदर अस्पताल मे तैनात 20 सुरक्षाकर्मियों को भी बेहतर तरीके से काम नहीं करने को लेकर हटाने का निर्देश जारी किया है ।