सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गोपालगंज जिले में जहरीली शराब कांड में अब तक 13 लोगों की मौत की अधिकारिक पुष्टि हुई है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि राजकुमार मिश्रा और मनोरंजन सिंह ने मोहम्मदपुर में बीते दो नवंबर को शराब पी थी. शराब पीने के बाद राजकुमार मिश्रा की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें मोतिहारी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गई.
राजकुमार मिश्रा की मौत के बाद उनके शव को गोपालगंज सदस्यता में लाया गया है जहां उनका पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि शराबबंदी के बाद भी मोहमदपुर में खुलेआम शराब की बिक्री होती थी. उन लोगों के द्वारा इसकी कई बार शिकायत की गई थी बावजूद इसके पुलिस द्वारा समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई.
गौरतलब है कि बेतिया और गोपालगंज जहरीली शराब पीने से दो दर्जन लोगों की मौत हो गई है. कई बीमार अस्पतालों में भर्ती हैं जिनकी स्थिति नाजुक है. हालांकि पुलिस ने अभीतक 13 लोगों के ही मौत की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि यहां मिथाइल अल्कोहल युक्त शराब से जहरीले जामों को तैयार किया गया था. मुजफ्फरपुर के गन्नीपुर स्थित क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला (आरएफएसएल) के वैज्ञानिक ने बेतिया और गोपालगंज पहुंचकर जांच की. जहां से लोगों ने शराब पी थी, वहां से सैंपल जमा कर पुलिस को सौंपे हैं.