गुजरात के हीरा कारोबारी की बेटी से प्रेम-विवाह कर फंस गया पटना का दिव्यांग आकाश.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : दिव्यांग लड़के से शादी करने वाली गुजरात के हीरा कारोबारी की बेटी की प्रेम कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है. पटना के जिस दिव्यांग लड़के से शादी कर हीरा कारोबारी  की बेटी उसके साथ रहने की बात कह रही थी वो पुलिस के सामने मुकर गई है. पटना के कदमकुआं के लोहानीपुर  के दासलेन में रहने वाले दोनों पैरों से मजबूर आकाश शंकर जमुआर से 30 अगस्त को  मंदिर में शादी करने के बाद गुजरात के अंकेलेश्वर की रहने वाले हीरा कारोबारी  की बेटी तान्या सिंह पति, सास-ससुर के साथ रहने को तैयार थी. लेकिन वह घर जाने के बाद अपने वादे से मुकर गई है जिसके बाद आकाश समेत उसका पूरा परिवार फिलहाल मुश्किल में फंस गया  है.

अब आकाश पर अंकेलेश्वर के जीआईडीसी थाना में आईपीसी की धारा 366 यानी शादी के लिए मजबूर करने, 363 यानी अपहरण करने और धारा 12 यानी लैंगिंक उत्पीड़न के तहत केस दर्ज कर लिया है. आकाश के पिता विकास शंकर जमुआर ने इस मामले में बिहार सरकार से गुहार लगाई है कि मेरे बेटे को  इंसाफ दिलाए क्योंकि मेरा बेटा बेकसूर है. पिता का आरोप है कि गुजरात पुलिस ने उसके साथ मारपीट भी की है. उसे एक दो  दिन में जेल भेज देगी.

आकाश के घर में चार दिन से  चूल्हा तक नहीं जला है. उसकी मां की हालत खराब है. आकाश के साथ उस लड़की ने धोखा किया है. आकाश के पिता ने बताया कि मुझे या परिवार को  इस बारे में कुछ मालूम नहीं, फेसबुक पर दोनों संपर्क में आये थे. पिता ने बताया कि मुझे या मेरे परिवार के किसी सदस्य को  आकाश और तान्या के बीच फेसबुक में चल रहे प्यार-मोहब्बत की बात  के बारे में कुछ पता नहीं है.उन्होंने कहा कि मेरा बेटा नाबलिग है. उसकी उम्र 19 साल है.तान्या घर से भागकर खुद यहां आ गई थी. उसे वापस जाने को कहा तो  उसने कहा कि वह  आकाश से शादी करने के लिए आई है. पीड़ित के पिता विकास ने कहा कि शादी के बाद जब गुजरात और कदमकुआं थाना की पुलिस दोनों को मंदिर से थाना ले गई तो उसने कहा था कि मुझे आकाश ने बता दिया था कि वो दोनों पैर से मजबूर है पर वहां जाने के बाद वह मुकर गई. मेरा बेटा बुरी तरह फंस गया है.

गुजरात की रहने वाली तान्या 27 अगस्त को  फ्लाइट से पटना आई थी. 30 को दोनों ने मंदिर में जाकर शादी की थी .लेकिन उसी रात गुजरात पुलिस दोनों को  अपने साथ लेकर चली गई.दरअसल तान्या और आकाश के बीच फेसबुक से जान पहचान हुई थी, फिर दोनों ने एक-दूसरे के साथ अपना मोबाइल नंबर शेयर किया.27 अगस्त की शाम को तान्या पटना पहुंचने के बाद आकाश के घर चली गई थी. 30 अगस्त को दोनों  ने गांधी मैदान थाना के धर्मशाला मंदिर में शादी कर ली.लेकिन इसी बीच गुजरात पुलिस कदमकुआं थाना की पुलिस को  लेकर वहां पहुंच गई.दोनों को लेकर थाना चली गई.

Share This Article