सुगौली अंचल कार्यालय में बिचौलियों पर जिला निगरानी का डंडा, तीन हुए गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : जिलाधिकारी को सुगौली अंचल कार्यालय में बिचौलियों के द्वारा आम आदमी से मोटी रकम लेकर अवैध रूप से कराए जा रहे विभागीय कामों की जानकारी गुप्त रूप से मिली थी। जिसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला निगरानी कोषांग की टीम गठित कर सुगौली भेजा गया। जिसमे टीम का नेतृत्व कर रहे एडीएम (आपदा) अनिल कुमार,एसडीएम सुमन कुमार,एएसपी शैशव यादव,डीसीएलआर आर डी राम,शंकर शरण चकिया, सतीश रंजन सिकरहना,और संजय कुमार सहित आधा दर्जन वरीय अधिकारी ,पांच पुलिस निरीक्षक और सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष पुलिस बल की टीम ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर औचक धावा बोल छपेमारी की।

जिसमे टीम को तीन लोग अनाधिकृत रूप से विभागीय कागजातों के साथ पकड़े गए।टीम का नेतृत्व कर रहे एडीएम अनिल कुमार ने बताया कि पकड़ाए लोग सेवानिवृत अंचल निरीक्षक श्रवण कुमार,लाल बच्चन,भूषण सिंह है।टीम की गहन छापेमारी करीब आधे दिन चलती रही। अधिकारियों की गाड़ियां क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में दौड़ लगाती रही।अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मामले में अन्य संलिप्त लोगों के बारे में जानकारी मिलने के बात गिरफ्तारी की जाएगी।अधिकारियों के वाहनों का काफिला और भारी संख्या में पहुंची पुलिस बल को देख शहर में तरह-तरह की चर्चा होती रही। छापेमारी के दौरान पुलिस निरीक्षक शशि भूषण ठाकुर, थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट

Share This Article