जमीन विवाद में जब दो पक्षों में चलने लगे लाठी और डंडे, सरपंच समेत 10 लोग घायल
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में जमीन विवाद को लेकर सरपंच और उसके पड़ोसी के बीच जमकर मारपीट हुई । इस घटना में सरपंच समेत 10 लोग घायल हो गए घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के परना गांव की है। बताया जाता है कि परना पंचायत के सरपंच शकील अनवर खान का अपने पड़ोसी शहाबुद्दीन के साथ जमीन को लेकर विवाद था।
सोमवार सुबह सरपंच के द्वारा जमीन पर गिट्टी बालू गिराया गया था इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ और देखते देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और रोड से जमकर मारपीट हुई। इस घटना में सरपंच के तरफ से 6 लोग घायल हुए जबकि दूसरे पक्ष साहब उद्दीन की ओर से भी 4 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने दोनों पक्षों के सभी घायल लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। दूसरे पक्ष का सरपंच पर आरोप है कि 107 की कार्रवाई चल रही थी इस बीच सरपंच ने जबरन जमीन पर कार्य शुरू किया और मना करने पर मारपीट की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट