सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में आज अहले सुबह मामूली विवाद को लेकर हुए दो पक्षों में मारपीट में एक पक्ष के तकरीबन 10 लोग घायल हैं जिनका इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है। घटना बलिया थाना क्षेत्र के पोखरिया की है। फिलहाल पीड़ित पक्ष के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दी गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पोखरिया निवासी सुलेन यादव और राम बहादुर यादव के बीच भैंस के बच्चे को लेकर विवाद हुआ और आक्रोशित होकर सुलेन यादव और राम बहादुर यादव में कहासुनी होने लगी।
एक पक्ष ने बताया कि थोड़ी ही देर बाद सुलेन यादव तकरीबन एक सौ सहयोगीयों के साथ पहुंचा और राम बहादुर यादव के घर पर ईंट पत्थर चलाने लगा। जब राम बहादुर यादव के परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया तो सुलेन यादव सहित अन्य लोगों ने लाठी-डंडे से राम बहादुर यादव राजेश यादव एवं उसके परिवार के सदस्यों की पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है जब इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष थाना जा रहा था तो रास्ते में भी सुलेन यादव के सहयोगियों ने रोककर मारपीट की है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट