सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सीतामढ़ी में एक बार फिर तमंचे पर डिस्को करते हुए लोगों का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हथियार लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए एक शख्स ठुमके लगा रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना क्षेत्र के सूतिहरा गांव का है और फायरिंग करता युवक प्रशांत कुमार है। जो भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाकर हथियार लहरा रहा है और ताबड़तोड़ फायरिंग किए जा रहा है। हालांकि यह वीडियो पिछले वर्ष का बताया जा रहा है। जानकारी मिली है उसके अनुसार सुतिहारा गांव में छठ पर्व के दौरान एक नाच प्रोग्राम का आयोजन किया गया था।
जिसमें प्रशांत कुमार हाथ में पिस्टल लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर नाच रहा है हालांकि पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है बताया जा रहा है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में लोग जैकेट और ठंडा में पहनने वाले कपड़े का इस्तेमाल किए हुए हैं। अब तक यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस वीडियो में जिस हथियार से फायरिंग की जा रही है वह लाइसेंसी है या फिर अवैध जिले में इस तरह की वीडियो पूर्व में भी सामने आ चुकी हैं जिसमें डांस गाना के दौरान जमकर फायरिंग हुई है।