थानेदार के करोड़ों की काली कमाई का खुलासा, शराब माफिया से मिलीभगत का आरोप.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बालू माफिया से सांठ-गांठ कर अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले कई पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कारवाई के बाद अब शराब माफिया से सांठ-गांठ कर अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी निगरानी विभाग की कारवाई शुरू हो गई है.बिहार (Bihar) के वैशाली थाना के अध्यक्ष संजय कुमार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offence Unit) की टीम ने कारवाई की है.रविवार को आरोपी थाना अध्यक्ष संजय कुमार के ठिकानों पर सघन छापेमारी (Raid) हुई है. डीएसपी लेवल के अधिकारी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने पटना (Patna) के रूपसपुर थाना क्षेत्र के अभिमन्यु नगर के कश्यप ग्रीन सिटी स्थित फ्लैट और औरंगाबाद (Aurangabad) के रफीगंज थाना क्षेत्र स्थित पैतृक आवास के अलावा वैशाली थाना स्थित कार्यालय और आवास पर यह छापेमारी की.

आरोपी संजय कुमार के पास से आय से लगभग 81 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली है. संजय कुमार के अलावा उनकी पत्नी के बैंक खातों में भी बड़ी राशि के लेन-देन के ठोस प्रमाण मिले हैं. ईओयू अधिकारियों के अनुसार थानेदार संजय कुमार का आचरण काफी भ्रष्ट और संदिग्ध रहा है, और वो लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन हैं. आरोपी थाना अध्यक्ष ने अपनी पत्नी के नाम से 36.34 लाख रुपये में रूपसपुर स्थित कश्यप ग्रीन सिटी में ब्लॉक-सी में एक फ्लैट खरीद रखा था. इसके स्टांप शुल्क के रूप में 2.33 लाख रुपये और रजिस्ट्री शुल्क के रूप में 70,800 रुपये खर्च किए गए थे.

थानेदार संजय कुमार के पटना स्थित आवास से 2.10 लाख रुपये कैश, 10.93 लाख रुपये के गहने और KIA कंपनी की एक कार के कागजात मिले हैं. थानेदार ने फ्लैट की साज-सज्जा पर भी भारी भरकम राशि खर्च की है. साथ ही संजय कुमार के पास से एक स्कार्पियो गाड़ी के कागजात भी जब्त किये गये हैं.इसके अलावा पति-पत्नी के नाम से भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक में तीन खाता और इसमें भारी भरकम राशि जमा होने के सबूत मिले हैं. पैसे का इलेक्ट्रानिक मोड से ट्रांसफर का भी पता चला है. बैंक के अलावा अन्य वित्तीय संस्थानों में भी आरोपी थानेदार संजय कुमार ने अपने और पत्नी के नाम पर काफी निवेश किए है.आर्थिक अपराध इकाई की टीम अपने साथ कई कागजात भी जब्त कर ले गई है जिसका आकलन करने के बाद आय से अधिक संपत्ति का यह मामला और बढ़ सकता है.

Share This Article