धनबाद: केंदुआ हनुमानगढ़ी दुर्गा मंदिर से गहने और दानपेटी की चोरी

City Post Live

धनबाद: केंदुआ हनुमानगढ़ी दुर्गा मंदिर से गहने और दानपेटी की चोरी

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जिले के केन्दुआडीह थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। पिछले दिनों जहां एक पुलिस अधिकारी को निशाना बनाते हुए अपराधियों ने एक लाख रुपए लूट लिये थे, वहीं शनिवार की रात चोरों ने केंदुआ हनुमानगढ़ी मंदिर को अपना निशाना बनाते हुए मां दुर्गा की प्रतिमा से आभूषण की चोरी कर ली। चोर अपने साथ मंदिर की दानपेटी भी लेकर फरार हो गए।रविवार की सुबह मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मंदिर के नवनिर्माण का कार्य चल रहा है। इसलिए दानपेटी में अच्छी खासी रकम थी। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। 

Share This Article