धनबाद: क्रॉकरी व्यवसायी के घर अपराधियों ने की फायरिंग
धनबाद: क्रॉकरी व्यवसायी के घर अपराधियों ने की फायरिंग
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जिले के बैंक मोड़ थानाक्षेत्र के अशोक नगर मोहल्ला निवासी क्रॉकरी व्यवसायी प्रणय गुप्ता के घर रविवार देर रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज से लोग भयभीत हो गए। सूचना पर पुलिस अपराधियों की तलाश में धनसार थानाक्षेत्र की नई दिल्ली कॉलोनी में छापेमारी की। फायरिंग में रविकांत नामक युवक का नाम आ रहा है। उसके पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि रविवार देर रात अपराधी क्रॉकरी व्यवसायी प्रणय गुप्ता के घर पहुंचे और प्रणय को आवाज देने लगे। आवाज सुनकर प्रणय बाहर निकले, लेकिन उनकी नजर अपराधियों पर पड़ गई। खतरे को समझ कर पीछे मुड़ गए, तब तक अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जान बचाकर वह किसी तरह घर में घुसे। इधर, गोलियों की आवाज सुनकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग जुटने लगे तो अपराधी अपनी लाल रंग की जायलो और सफेद रंग की हुंडई छोड़कर भाग गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत बैंक मोड़ थाना को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में छापेमारी की। घटना को रंजिश का मामला बताया जा रहा है। कुछ दिन पहले प्रणय ने एक मामले में धनसार थानाक्षेत्र की नई दिल्ली कॉलोनी निवासी रविकांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। रविकांत इसी का बदला लेने की फिराक में था। रविवार को वह अपने साथियों के साथ अशोक नगर गया था।