सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में क्राइम कंट्रोल के लिए बिहार के DGP जिस तरह से सख्त रवैया अपनाए हुए हैं, उसी तरह अब बिहार पुलिस के बेढंगे कपड़ों को लेकर भी सख्त दिखाई दे रहे हैं. इसे लेकर DGP संजीव कुमार सिंघल ने फरमान जारी करते हुये कहा है कि उचित ढंग से वर्दी नहीं पहनने वाले पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. आदेश में वरीय अधिकारियों से कहा गया है कि समय-समय पर आप थाने और पुलिस कैम्प का निरीक्षण करें और वर्दी पहनावे को देखें. जिन पुलिसकर्मियों ने सही ढंग से वर्दी नहीं पहनी है उसपर कार्रवाई करें. आदेश में कहा गया है कि विभाग की ओर से वर्दी भत्ता दी जाती है जिसके तहत सही ढंग से वर्दी पहनना अनिवार्य है.
DGP के तरफ से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि जहां वर्दी अनिवार्य नहीं है वहां पर अन्य ड्रेस भी प्रोपर ढंग से पहनना अनिवार्य है. बेढंग ड्रेस में अगर कोई पुलिसकर्मी पाए जाते हैं तो उनपर अनुशासत्मक कार्रवाई की जाए ताकि पुलिस के पहनावे को लेकर लोगों में सही संदेश जाए. गौरतलब है कि कई ऐसे पुलिसकर्मी है जो अपनी वर्दी घर पर भूल आते हैं और झोला छाप कपड़े पहन घूमते रहते हैं. यही नहीं कई पुलिस वाले को तो वर्दी पहननी नहीं आती. ऐसे में पुलिस को लेकर गलत लोगों में गलत संदेश जाता है. बड़े पुलिस अधिकारी तो इस बात का पूरा ख्याल रखते हैं लेकिन निचले पद के पुलिसकर्मी इस बात को बिल्कुल तवज्जोह नहीं देते हैं. जिसे लेकर अब DGP सख्त हैं.