अब बिहार में भी लगेगा NSA, DGP बोले- पुलिस पर जो हाथ उठेगा उसे तोड़ देंगे
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ दिन रात एक किए हुए बिहार में मेडिकल टीम, पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों पर हो रहे से बिहार के डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय गुस्से में हैं. कोरोना महामारी के बीच डॉक्टर की टीम और पुलिस टीम पर हो रहे हमलों को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय (Bihar DGP Gupteshwar Pandey) ने कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस और डॉक्टर्स पर हमला करनेवाले अब जेल में सड़ेगें.उन्होंने ये संकेत भी दिया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए बिहार पुलिस (Bihar Police) भी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानि NSA लगा सकती है.डीजीपी ने कहा कि पुलिस के ऊपर जो हाथ उठेगा उसे तोड़ देंगे.
बिहार डीजीपी ने कहा कि पुलिस पर हाथ उठाने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे.उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस कानून तोड़नेवालों के साथ सख्ती से निपटेगी. बिहार की 90 फ़ीसदी जनता पुलिस के साथ है और हंगामा करनेवालों की तादाद केवल एक फीसदी है. पुलिस पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे. हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस जनता के लिए दिन रात काम कर रही है.
गौरतलब है कि बिहार के औरंगाबाद में हेल्थ टीम पर बुधवार को ग्रामीणों ने अचानक हमला बोल दिया था. गोह थाना क्षेत्र के एकौनी गांव की इस घटना में स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंची टीम के कई कर्मियों को चोटें भी आईं. मोतिहारी में लोगों को जागरूक करने गए अफसरों पर ग्रामीणों ने हमला किया, इसमें बीडीओ घायल हो गए थे.
ऐसे मामलों पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा था बुधवार को कहा था कि जो लोग ऐसा करेंगे उनको जेल में सड़ा देंगे.बिहार के डीजीपी ने बताया कि औरंगाबाद की घटना में 25 लोग जेल भेजे गए हैं और फरार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का नाम गुंडा पंजी में भी दर्ज होगा और स्पीडी ट्रायल के जरिये सजा दिलाई जाएगी. डीजीपी ने कहा कि एक प्रतिशत लोग गलत कर रहे हैं. लोगों को समझना होगा कि पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी आमलोगों के लिए काम कर रहे हैं, ऐसे हमले अज्ञानता के कारण हो रहे हैं.