सिटी पोस्ट लाइव : सुशांत सिंह की मौत की गुत्थी सुलझाने मुंबई गए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी शुक्रवार की देर पटना लौट आए. विनय तिवारी की फ्लाइट शुक्रवार की देर रात पटना एयरपोर्ट पहुंची.विनय तिवारी के उस समय ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा जब खुद उनके स्वागत के लिए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे खुद एयरपोर्ट पर आधी रात पहुँच गए. गुप्तेश्वर पांडेय ने विनय तिवारी को एअरपोर्ट पर खुद रिसीव किया. उन्होंने विनय तिवारी की वापसी पर खुशी भी जताई.
अपने स्वागत के लिए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को एयरपोर्ट पर देकर विनय तिवारी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. विनय तिवारी ने कहा कि डीजीपी सर हमारे अभिभावक हैं. वह मुझे लेने पटना एयरपोर्ट आए हैं इससे बड़ी बात कोई नहीं हो सकती. आधी रात के वक्त जब विनय तिवारी पटना पहुंचे तो एयरपोर्ट पर मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ था. मीडिया से बातचीत करते हुए विनय तिवारी ने कहा कि बीएमसी ने केवल मुझे नहीं बल्कि हमारी जांच और पूरे सिस्टम को क्वारंटाइन कर दिया.
सिटी एसपी ने कहा कि बीएमसी की हरकतों से उनकी जांच प्रभावित हुई अगर उन्हें क्वारंटाइन नहीं किया जाता तो वह इस जांच को और आगे लेकर जाते.सिटी एसपी विनय तिवारी ने कहा कि मुंबई में बिहार पुलिस के साथ जो कुछ हुआ उसे पूरे देश ने देखा है. विनय तिवारी ने कहा कि इस मामले को बार-बार दोहराने की जरूरत नहीं है. लेकिन मुंबई पुलिस और बीएमसी ने जिस तरह बिहार पुलिस के रास्ते में रोड़े अटकाया है वह संदेह पैदा करता है. सीबीआई को केस दिए जाने के बाद उन्हें उम्मीद है कि केस की निष्पक्ष जांच हो पाएगी.