आधी रात को डीजीपी का एक्शन, पहुंचे बिहटा थाना, गड़बड़ी पर मुंशी लाइन हाजिर

City Post Live - Desk

आधी रात को डीजीपी का एक्शन, पहुंचे बिहटा थाना, गड़बड़ी पर मुंशी लाइन हाजिर

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में बढ़ते अपराध और बिगड़ी लॉ एंड आर्डर को सुधारने के लिए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय खुद ही सड़को पर निकल गए है और किसी भी थानों का निरीक्षण दिन में नहीं देर रात कभी भी घुस कर करना शुरू कर दिए है जिससे जिले के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा है। इसी क्रम में देर रात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चेकिंग करने डी जी पी गुप्तेश्वर पांडेय और पटना सेंट्रल रेंज के डी आई जी बिहटा थाना पहुँच गए सबसे पहले सभी पदाधिकारियों को को बारी बारी से बुलाकर उनके पेंडिंग केस की जानकारी ली फिर थाने के मुंशी को रनिंग रजिस्टर लेकर बुलाया और देखते ही भड़क गए तत्काल दोनों मुंशी को लाइन हाजिर करने का फरमान जारी कर दिया वही थानेदार को जमकर क्लास लगाई और उनसे भी स्पष्टीकरण माँगा है।

रात को करीब बारह बजे डीजीपी बिहटा थाने में अचानक पहुँच गए जिससे किसी पुलिसकर्मी को अंदाजा नही था कि साहब ऐसे आएंगे वहीं  सिटी एस पी वेस्ट पटना ने बिक्रम थाने में अचानक रात को पहुँचे और थाने के सभी पदाधिकारियों की फटकार लगाई जाते जाते डी जी पी ने कहा कि कार्रवाई निश्चित है जो लापरवाह होंगे उनको कोई नही बचा सकता यहाँ सबकुछ ठीक नही है ।

Share This Article