DG टीम का हिलसा थाना में छापा, नालंदा जिले में मचा है हड़कंप
सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा जिले की पुलिस में हडकंप मच गया है. अचानक पटना से नालंदा जिले के हिलसा थाने में डीजी टीम रेड करने पहुँच गई है.गौरतलब है कि जबसे गुप्तेश्वर पाण्डेय डीजी बने हैं वो खुद पुलिस थानों में रेड क्र रहे हैं. अब उनकी डीजी टीम ने भी थानों में छापेमारी शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार हिलसा में रेड टीम को एडीजी ( ला एंड आर्डर ) अमित कुमार लीड कर रहे हैं. इस रेड के कारण पूरे नालंदा जिले में हड़कंप मचा है.
रेड के बारे में प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हिलसा थाने के कार्यकलाप को लेकर पुलिस हेडक्वार्टर को कई तरीके की शिकायतें मिली थीं. शिकायतों में दम होने की प्रारंभिक जांच के बाद रेड का फैसला लिया गया. रेड टीम की कमान एडीजी अमित कुमार को दी गई.शाम पांच बजे से हिलसा थाने में रेड शुरु हुई है. थाने के तमाम रिकार्ड जांचे जा रहे हैं. स्टेशन डायरी को खंगाला जा रहा है. हाजत की तलाशी ली जा रही है. थानेदार से पूछताछ चल रही है. नालंदा के एसपी भी हिलसा थाने में पहुंचने वाले हैं.
गौरतलब है कि 31 जनवरी को जब बिहार के नए डीजीपी के रुप में गुप्तेश्वर पांडेय की नियुक्ति की गई, तब से थानों पर औचक छापे पड़ रहे हैं. स्वयं डीजीपी पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली और आरा के थानों पर रेड मार चुके हैं. उनकी कार्रवाई में कई पुलिस वाले निपट गए हैं.हिलसा में छापेमारी इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय कह चुके हैं कि बालू – दारु का धंधा करने वाले नहीं बख्शे जायेंगे.उन्होंने मुख्य मंत्री के समक्ष पहले ही कह रखा है कि थानों को हर हाल में सुधारेंगे और ऐसी सूरत बनायेंगे कि गरीब – गुरबा की सुनवाई से कोई इंकार न कर सके.डीजीपी का मानना है कि अगर थानेदार सुधर जाएँ तो अपराध ऐसे ही नियंत्रित हो जाएगा.इसलिए डीजीपी का ज्यादा जोर पुलिस थानों के कामकाज के तरीके में बदलाव करना और थानेदारों को चुस्त दुरुस्त करना है.