सिटी पोस्ट लाइव : कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब फल्गु नदी के विभिन्न घाटों पर उमड़ा जहां। श्रद्धालुओं ने फल्गु नदी में डुबकी लगाई। इस दौरान श्रद्धालु सूर्यकुंड, विष्णुपद घाट, देवघाट, सीताकुंड घाट सहित अन्य कई घाटों पर अहले सुबह पहुंचे और मोक्षदायिनी फल्गु नदी के जल से स्नान कर विशेष रूप से पूजा अर्चना की। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा कई जगहों पर एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया था।
इस मौके पर श्रद्धालु नीता रानी ने बताया कि एक महीना तक चलने वाले कार्तिक मास का आज अंतिम दिन है। जिसे कार्तिक पूर्णिमा भी कहते हैं। यह पूरे देश में मनाया जाता है। आज के दिन श्रद्धालु गंगा, फल्गु सहित अन्य कई नदियों में स्नान कर विशेष रूप से पूजा अर्चना करते हैं और दान देने की भी परंपरा है।
जिससे हर तरह के कष्ट दूर होते हैं और परिवार में सुख, समृद्धि और शांति आती है। यही वजह है कि आज के दिन हम लोग फल्गु नदी में स्नान कर विशेष रूप से पूजा अर्चना कर रहे हैं। कई लोग आज पूरे दिन उपवास रखते हैं। जिससे उनकी मनोकामना भी पूरी होती और शारीरिक रोगों से मुक्ति मिलती है।
वही सूर्यकुंड पर तैनात एसडीआरएफ के गोताखोर अश्विनी कुमार पाठक ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा यहां पर एसडीआरएफ की टीम की व्यवस्था की गई है। अगर किसी तरह की अनहोनी होती है तो उसे हमलोग निपटने के लिए तैयार हैं। प्रायः देखा जाता है कि महिलाएं या बच्चे पैर फिसल जाने के कारण कुंड में डूबने की स्थिति में चले जाते हैं, तो ऐसी स्थिति से निपटने के लिए हम लोग पूरी तरह तैनात हैं।